जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर हमला, BSF के दो जवान शहीद
श्रीनगर के गांदरबल इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला किया।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है।बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर के गांदरबल इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला किया। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान दोनों जवान शहीद हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने दोनों जवानों की राइफल छीन ली और वहां से फरार हो गए।
यह पूरा मामला श्रीनगर के गांदरबल के पंदाच इलाके का है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और इन आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ आशंका है कि कुछ आतंकवादी आसपास के इलाकों में छुपे हो सकते हैं। इससे पहले भी श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादी ढेर हो गए थे।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, आतंकवादियों ने पेट्रोलिंग कर रही बीएसएफ की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें 2 आतंकवादी शहीद हो गए हैं।