जम्मू-कश्मीर: बडगाम के तोसा मैदान में धमाका, 3 लोग घायल
जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के तोसा मैदान में रविवार को बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के तोसा मैदान में रविवार को बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमले में घायल लोगों को उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।
A mysterious blast occurred in Budgam's Tosa Maidan. The 3 injured were taken to Sub Dist Hospital, Khag & 2 of them were later referred to JVC hospital, Srinagar. One of the injured is critical. Police has taken cognisance: Senior Superintendent of Police,Budgam #JammuAndKashmir https://t.co/d3HEVTKvEP
— ANI (@ANI) August 12, 2018
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया था। उनमें से दो लोगों को श्रीनगर के जेवीसी अस्पताल भेज दिया गया गया है।
घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App