बारिश बनी सितमगर तो आसमां बना सहारा, दस दिनों से खुले में कट रही जिंदगी
भारी बारिश में ऊधमपुर कनला के परिवार का घर बह गया है। पूरा परिवार दस दिनों से खुले आसमां के नीचे रह रहा है।

जिन आसमां की बूंदों ने मकान को पूरी तबाह कर दिया, उसी गगन के सहारे पूरा परिवार नन्हें-नन्हें मासूम बच्चों के साथ जिंदगी काट रहा है। एक-दो नहीं बल्कि पूरे दस दिन से टूटे मकान के मलबे पर परिवार आस लगाए बैठा है।
इसे भी पढ़ें- बारिश के चलते यमुना का जलस्तर बढ़ने पर दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी
मंगलवार को इस पीड़ित परिवार की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई। ये तस्वीर दिल को दहला देने वाली है। इस तस्वीर में मलबे पर बैठे बच्चों की आंखे आसमां को ताक रही है। परिवार सोच में डूबा है कि फिर कैसे बसेगा बसेरा।
इस परिवार के लिए अभी तक कोई पड़ोसी और प्रशासन सामने नहीं आया है। बारिश, धूप और ठंड यानी बदलते मौसम की मार परिवार झेल रहा है। इसको लेकर प्रशासन सामने आया है।
#JammuandKashmir: A family in Udhampur's Kanala has been living in open since last 10 days after their house was washed away in heavy rainfall. Ravinder Kumar, DC says,"we will help them with all the basic requirements at the earliest." pic.twitter.com/77P521dCp1
— ANI (@ANI) July 31, 2018
ऊधमपुर कनला के डीसी रविंद्र कुमार ने कहा है कि मामला सामने आने के बाद हमारी टीम मौके पर गई है। हम लोग बुनियादी सुविधाओं को जल्द से मुहैया कराएंगे। इसके बाद सरकार की ओर से मुआवजा आदि के लिए प्रयास किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App