हताश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे सुरक्षा बल: सत्यपाल मलिक
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि घुसपैठियों को यहां प्रवेश नहीं करा पाने से हताश पाकिस्तान को भारतीय सुरक्षा बल मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि घुसपैठियों को यहां प्रवेश नहीं करा पाने से हताश पाकिस्तान को भारतीय बल मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। मलिक ने राज्य में पंचायत चुनावों के सफलतापूर्वक आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यहां माहौल बिगाड़ने के पाकिस्तान एवं आतंकवादियों के प्रयास के बावजूद घाटी में पूर्ण शांति बनी हुई है।
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकियों को घेरा
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल किसी भी तरह के उकसावे पर उचित ढंग से प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन खबर यहां तक नहीं पहुंचती। पाकिस्तान निराश है क्योंकि वह घुसपैठियों को नहीं घुसा पा रहा। वह (पाकिस्तान) पंचायत चुनावों के खिलाफ था और उसके सफल समापन से नाखुश था।
शुक्रवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास आईईडी विस्फोट की घटना पर राज्यपाल ने कहा कि इस तरह की घटना पाकिस्तान की कुंठा को दर्शाती है। इसमें सेना का एक जवान एवं एक मेजर शहीद हो गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- jammu kashmir governor satyapal malik jammu kashmir infiltration counter offensive to pakistan indian army jammu kashmir panchayat elections terror infiltration peace in jammu kashmir terror attack in jammu kashmir ied blast in rajouri जम्मू-कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर घुसपैठ पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब भारतीय बल जम्म