भारत और पाक के बीच आज होगी DGMO लेवल की बातचीत, आतंकवाद पर होगा मुद्दा
इंटरनेशनल बोर्डर पर जारी तनाव के बीच आज भारत और पाकिस्तान आर्मी के डीजीएमओ की बैठक होगी। इस बैठक का मुख्य मुद्दा सीमा के पास सुंदरबनी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ पर अहम बात होगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Oct 2018 9:13 AM GMT
इंटरनेशनल बोर्डर पर जारी तनाव के बीच आज भारत और पाकिस्तान आर्मी के डीजीएमओ की बैठक होगी। इस बैठक का मुख्य मुद्दा सीमा के पास सुंदरबनी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ पर अहम बात होगी।
Indian Army and Pakistan Army to hold DGMO (Director General of Military Operations) level talks today; Indian Army to raise issues of infiltration bids, actions of Border Action Team (BAT),& use of Pakistan&Pakistan Occupied Kashmir territory for propagating terrorist activities
— ANI (@ANI) October 23, 2018
दोनों देशों के सैन्य अधिकारी बॉर्डर पर शांति, जम्मू कश्मीर में घात लगाकर हमला, घुसपैठ तथा कच्छ के रण में अनधिकृत प्रवेश और तस्करी, संघर्षविराम उल्लंघन जैसे मुद्दों पर बात करेंगे।
ये भी पढ़ें - गुरुग्राम गोलीकांड: 10 दिन बाद जज के बेटे की हुई मौत
जानकारी के लिए बता दें कि भारत की तरफ से ब्रिगेडियर स्तर के डिप्टी डीजीएमओ बाचतीत करेंगे। दोनों की बातचीत फोन पर होने होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story