आयकर विभाग का श्रीनगर के डिप्टी मेयर के आवास पर छापा, J&K बैंक से लेन-देन संबधी दस्तावेज किए जब्त
आयकर विभाग ने मंगलवार को श्रीनगर के डिप्टी मेयर की तीन जगहों पर छापेमारी की।

आयकर विभाग ने मंगलवार को श्रीनगर के डिप्टी मेयर की तीन जगहों पर छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम ने उनके आवास और विभिन्न व्यावसायिक परिसरों (Professional Campus) की भी तलाशी ली। आयकर विभाग ने यह छापेमारी जम्मू कश्मीर बैंक में हुए घोटालों को लेकर की है। आयकर विभाग ने जम्मू-कश्मीर बैंक (J&K Bank) के साथ लेन-देन संबंधी और आयकर विभाग से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है।
Jammu & Kashmir: Income-Tax Department conducted raid at three locations of Deputy Mayor Srinagar, Sheikh Imran, in Srinagar today. pic.twitter.com/igPmQd7kps
— ANI (@ANI) June 11, 2019
आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने आज सुबह करीब सात बजे श्रीनगर के ब्रेन निशान, बोहरीकदल संगरमाल और नौगाम स्थित डिप्टी मेयर शेख इमरान के आवासीय और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तलाशी ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छापेमारी में आयकर विभाग ने छिपाए गए लाखों रूपये के लेन-देन से जुड़ दस्तावेजों को जब्त किया है।
हालांकि इस कार्रवाई पर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि डिप्टी मेयर के ठिकानों की जांच के बाद आयकर विभाग की टीम ने जम्मू-कश्मीर बैंक कॉर्पोरेट ऑफिस में भी जांच शुरू की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App