अभी और होंगे घाटी में फिदायनी हमले
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आतंकी कैंपों से आतंकवादियों को लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ बढ़ते देखा गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 May 2017 2:07 PM GMT
भारत में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन और शहीद भारतीय जवानों के शव के साथ पाक की बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब दिया है। लेकिन सेना के खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी कि आने वाले वक्त में कश्मीर में फिदायीन हमले बढ़ सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर से एलओसी की तरफ आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई हैं, इसके साथ ही पाक आतंकियों ने घाटी में मौजूद अपने गुर्गों को भी ऐसे हमले करते रहे के आदेश जारी किये हैं।
बीएसएफ के अफसरों ने जानकारी दी कि पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के लॉन्च पैड अब भी ऐक्टिव हैं। टाइम्स नाउ के खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आतंकी कैंपों से आतंकवादियों को लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ बढ़ते देखा गया है।
पाकिस्तान की तरफ से हो रहे इन लगातार हमलों के पीछे पाक की यह चाल है कि भारत कश्मीर में अंदर और बाहर हो रहे हमलों को संभाल ना पाए।
हालांकि पाक की इस नापाक चाल को नाकाम करने के लिए सेना और बीएसएफ पूरी तरह तैयार हैं। बीएसएफ-के एडीजी के.एन चौबे ने कहा, 'हर घटना से हम सीखते हैं।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story