जम्मू-कश्मीरः हिज्बुल मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल के भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार
जम्मू - कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने पूर्व आतंकी सहित हवाला लेनदेन में संलिप्त चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ हिजबुल मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल के भंडाफोड़ का शनिवार दावा किया।

जम्मू - कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने पूर्व आतंकी सहित हवाला लेनदेन में संलिप्त चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ हिजबुल मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल के भंडाफोड़ का शनिवार दावा किया।
गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने राजौरी - जम्मू मार्ग पर कल्लार गांव के निकट एक कार में सवार चारों को गिरफ्तार कर लिया। चारों में से एक युवक राजौरी का ही है और अन्य दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: घाटी में फिलहाल नहीं होगा एक तरफा संघर्ष विराम, महबूबा ने की थी अपील
उन्होंने बताया कि उनकी पहचान हरकत - उल - मुजाहिदीन के एक पूर्व आतंकी एजाज अहमद, मोहम्मद आरिफ, सजाद अहमद माल्ला और खुर्शीद अहमद ठोकर के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि चारों आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करते थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App