जम्मू कश्मीर : पुलिस के बाद पंचायत चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों को धमकी, हिजबुल ने जारी किया वीडियो
जम्मू कश्मीर में अगले महीने निकाय और पंचायत चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले एक बार फिर लश्कर कमांडर सुहैब अखून ने एक वीडियो जारी किया है।

जम्मू कश्मीर में अगले महीने निकाय और पंचायत चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले एक बार फिर लश्कर कमांडर सुहैब अखून ने एक वीडियो जारी किया है।
चुनाव उम्मीदवारों दी है धमकी
पहले पुलिस वालों को धमकी दी थी अब पंचायत चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों को तीन दिन में अपना नामांकन वापस लेने की धमकी दी है। यहीं नहीं अगर वो नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो उनके ऊपर एसिड फेंक दिया जाएगा।
कश्मीर के पंचायत चुनाव में पाकिस्तान का नापाक हस्तक्षेप. देखिए अपने पालतू आतंकियों से कैसे वो उम्मीदवारों को धमकी दिलवा रहा है. #ATVideo
— आज तक (@aajtak) October 1, 2018
अन्य वीडियो देखें: https://t.co/0lHmKyGH0i pic.twitter.com/jnFwFfEdFb
जारी वीडियो में कहा है कि जिस किसी ने इलेक्शन में नॉमिनेशन किया है वो अपना नाम वापस ले लें, नहीं तो इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा।
कश्मीर पुलिस को दी थी धमकी
इससे पहले लश्कर ने बीते दिनों एक आडियो जारी कर पुलिस वालों को धमकी दी थी और तीन दिन के अंदर अंजाम भुगतने के लिए भी कहा था। उन्होंने कहा था कि सुरक्षाकर्मियों की ओर से आतंकियों के घर में तोड़फोड़ पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
हुर्रियत के नेताओं पर भरोसा जताते हुए उसके कार्यक्रमों का पालन करने की भी लोगों से अपील की है। अब देखना है कि इस धमकी के बाद कितने उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेते हैं।
हिजबुल आतंकी ने ऑडियो में कहा था कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अन्य सभी सुरक्षाबलों के साथ-साथ केंद्र सरकार में काम करने वाले उन सभी कश्मीरियों की हत्या कर देंगे जो अगले 3 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं देंगे।
उसने कहा था कि भारत की सरकार एक साजिश के तहत लोगों को एसपीओ बना रही है। कई विभागों में रिक्तियां हैं, लेकिन पुलिस बल में ही भर्तियां हो रही हैं। नाइकू ने सभी एसपीओ से कहा कि वे उग्रवादियों की सूचना पुलिस को न दें और फौरन नौकरी छोड़ दें, वरना गंभीर परिणाम होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App