जम्मू-पठानकोट हाइवे पर जबरदस्त टक्कर, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
जम्मू-पठानकोट हाइवे पर कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो

जम्मू-पठानकोट हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मारी है। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक रास्ते पर ही पलट गया। कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर सांबा में हादसा हुआ है। 23 फरवरी को अनियंत्रित ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मारी। यह टक्कर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक प्याज से भरा हुआ ट्रक तेजी से आ रहा था। रास्ते में एक कार खड़ी होने पर ओवरटेक करने का प्रयास किया। तेज गति में ओवरटेक करने पर सामने से आ रही कार को रौंद दिया। इसके अलावा एक बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया।
लोगों को आयीं मामूली चोट
ट्रक-कार की भीषण टक्कर में लोगों को मामूली चोट आयी हैं। बाइक सवार युवक को भी ज्यादा चोट लगी है। हालांकि हादसा बहुत खतरनाक था। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस वक्त हादसा हुआ दुकानें बंद थीं। यदि दुकानें खुली होंती तो कई लोगों की जान जा सकती थी।