हाजीन में आतंकियों के एनकाउंटर पर बोले कश्मीर IGP, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के हाजीन में सेना के जवानों ने छुपे आतंकियों का एनकाउंटर किया। इसमें दो आतंकियों को मार गिराया। आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर आतंकियों का सफाया किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 Aug 2018 12:40 PM GMT
जम्मू-कश्मीर के हाजीन में सेना के जवानों ने छुपे आतंकियों का एनकाउंटर किया। इसमें दो आतंकियों को मार गिराया। आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर आतंकियों का सफाया किया। इस दौरान सेना को हथियार भी मिले हैं।
इस मौके पर कश्मीर आईजीपी एसपी पानी ने कहा कि पुख्ता सूचना के आधार पर आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा हाजीन में एनकाउंटर किया गया। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
On the basis of specific input an operation was launched in Hajin by Army, CRPF & Police. Two terrorists have been killed & search operation underway. Arms & ammunition have been recovered: SP Pani, IGP Kashmir on Hajin encounter. pic.twitter.com/qq2zuCLsJC
— ANI (@ANI) August 30, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story