जम्मू-कश्मीर: आधी रात में श्रीनगर बस अड्डे पर आतंकी हमला, घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में आज रात आतंकियों ने सीआरपीएफ शिविर पर भी एक ग्रेनेड फेंका लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

जम्मू में आज एक बस स्टैंड पर संदिग्ध आतंकियों के एक ग्रेनेड हमले में एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक शिविर पर इसी तरह का एक दूसरा हमला किया गया।
हालांकि दूसरे हमले में कोई घायल नहीं हुआ। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक गुप्ता ने पीटीआई से कहा कि बस स्टैंड इलाके में आज रात ग्रेनेड से हमला किया गया।
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: जवानों से हथियार लूटने की घटनाएं बढ़ी, स्मार्टफोन पर लगाया बैन
संदिग्ध आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि थाना प्रभारी को मामूली चोटें आयीं।
Two policemen injured in a grenade attack at a bus stand on Jammu's BC road. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/F5CAjAfuiy
— ANI (@ANI) May 24, 2018
गुप्ता ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने बताया कि इसी बीच श्रीनगर में आज रात आतंकियों ने नवकादल के बरारीपोरा में स्थित सीआरपीएफ शिविर की तरफ एक ग्रेनेड फेंका लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App