मानव ढाल: सरकार ने दिया सेना का साथ
सेना के इस काफिले को जिस रास्ते से गुजरना था, वहां पत्थरबाजों की भीड़ थी और वे छतों पर खड़े थे। जिस वजह से ऐसा करना पड़ा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 April 2017 10:48 AM GMT
सरकार ने कश्मीर में मानव ढाल मामले में सेना के अधिकारी का साथ देने का फैसला किया है। सरकार ने सेना के इस फैसले को असाधारण स्थिति में उठाया हुआ कदम बता रही है।
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने पत्थरबाजों से बचने के लिए एक शख्स को मानव ढाल बना कर जीप पर बांध कर अपना बचाव किया था। सुरक्षाबलों के अनुसार वह युवक भी पत्थरबाज था।
इस मुद्दे पर सेना की तरफ से एक रिपोर्ट दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया था कि अधिकारी ने मुश्किल परिस्थिति से बचने और जवानों तथा अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनिच्छा से यह फैसला किया था।
गाड़ियों के जिस काफिले पर पत्थरबाजी हो रही थी, उसमें यूनिट के करीब एक दर्जन राज्य सरकार कर्मचारी थे। इसके अलावा ITBP के 9-10 जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान और वाहन चालक भी मौजूद था।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि सेना के इस काफिले को जिस रास्ते से गुजरना था, वहां पत्थरबाजों की भीड़ थी और वे छतों पर खड़े थे। जिस वजह से ऐसा करना पड़ा।
सरकार ने सैन्य अधिकारी के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि यहअसाधारण परिस्थिति में उठाया हुआ कदम है, जिसमें यूनिट हेड को मुश्किल फैसला करना पड़ा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story