जम्मू-कश्मीर: कठुआ गैंगरेप मामले में छात्रों का प्रदर्शन, कोचिंग सेंटरों को बंद करने का आदेश
शिक्षा मंत्री सैय्यद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने 12वीं कक्षा तक ट्यूशन देने वाले कोचिंग सेंटरों को बंद करने का निर्देश दिया है।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने कठुआ बलात्कार-हत्या के मामले में छात्रों के प्रदर्शनों को देखते हुए ‘स्कूलों के आसपास से अवरोध' खत्म करने के लिए 12वीं कक्षा तक ट्यूशन देने वाले निजी कोचिंग सेंटरों को बंद करने का आज आदेश दिया।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आदेश में 12वीं कक्षा से ऊपर के छात्रों को पेशेवर पाठ्यक्रमों की ट्यूशन देने वाले कोचिंग संस्थानों के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।
इसे भी पढ़ें- कठुआ गैंगरेप केस: जांच एजेंसी को भेजी ऑडियो क्लिप, पीडिता के नाम पर धन जुटाने की बात आई सामने
उन्होंने कहा कि स्कूलों के आसपास से अवरोध खत्म करने और सूबे में अकादमिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए नियामक पहल के तौर पर शिक्षा मंत्री सैय्यद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने 12वीं कक्षा तक ट्यूशन देने वाले कोचिंग सेंटरों को कुछ समय के लिए बंद करने का निर्देश दिया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इससे जुड़े फैसले की हर पखवाड़े में एक बार समीक्षा की जाएगी।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App