J&K : शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फहराया तिरंगा, केंद्र के फैसले को बताया ऐतिहासिक
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 73वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 73वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्वतंत्रता दिवस 2019 के समारोह में राज्यपाल सत्य पाल मलिक के साथ ही कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची। वहीं भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं।
SRINAGAR: Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik unfurls the national flag at Sher-i-Kashmir stadium on the occasion of 73rd #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/IUh2ppZKi3
— ANI (@ANI) August 15, 2019
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो बदलाव लाए हैं वे न केवल ऐतिहासिक हैं, बल्कि जम्मू-कश्मीर, और लद्दाख के लोगों के विकास के लिए एक नया द्वार खोलते हैं।
Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik at Sher-i-Kashmir stadium in SRINAGAR: I assure the people of Jammu & Kashmir that their identity is not on the line, it hasn't been tampered with. The constitution of India allows different regional identities to flourish. https://t.co/SxjzfVvnWV
— ANI (@ANI) August 15, 2019
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि मैं जम्मू कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी पहचान लाइन पर नहीं है, इसमें छेड़छाड़ नहीं की गई है। भारत का संविधान विभिन्न क्षेत्रीय पहचानों को फलने-फूलने की अनुमति देता है। आपको बता दें कि आज पूरे देश में धूम धाम से आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App