जम्मू-कश्मीरः राज्यपाल, राजनीतिक दलों ने बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले की निंदा की
जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने बृहस्पतिवार को यहां भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड पर हथगोले से हुए हमले की निंदा की। इस हमले में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 March 2019 10:51 PM GMT
जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने बृहस्पतिवार को यहां भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड पर हथगोले से हुए हमले की निंदा की। इस हमले में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए।
भाजपा ने जहां आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया, वहीं कांग्रेस ने सुरक्षा तैयारियों पर चिंता जताई। हमले की निंदा करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रशासन को निर्देश दिये कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए।
उनके प्रवक्ता ने कहा कि मलिक ने सभी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाए। राज्यपाल ने दिवंगत के परिजनों को पांच लाख रुपये जबकि घायलों को 20-20 हजार रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में देने की घोषणा की।
कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकार्ई ने कहा कि जिन खामियों के कारण हमला हुआ उस पर गौर किया जाना चाहिए क्योंकि यह सुरक्षा स्थिति से निपटने में केन्द्र और राज्य प्रशासन की ‘‘पूर्ण नाकामी' को दिखाता है।
जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने बयान में हमले को ‘‘पूरी तरह से कायराना कृत्य' बताया और राज्य से आतंकवादियों तथा उनके समर्थकों को खत्म करने का संकल्प लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story