पूर्व PDP विधायक ऐजाज अहमद मीर से NIA ने की पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के द्वारा पूर्व पीडीपी विधायक ऐजाज अहमद मीर से पूछताछ की जा रही है। पूर्व विधायक के आवास से पिछले साल हथियार लूटे गए थे।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के द्वारा पूर्व पीडीपी विधायक ऐजाज अहमद मीर से पूछताछ की जा रही है। पूर्व विधायक के आवास से पिछले साल हथियार लूटे गए थे।
Jammu and Kashmir: Visuals from outside the NIA office in Jammu. Former PDP MLA Aijaz Ahmad Mir is being questioned by the Agency today, in connection with the case where weapons were looted from his residence last year. pic.twitter.com/KTmJ7VscjP
— ANI (@ANI) April 12, 2019
बता दें कि बीते साल पीडीपी विधायक ऐजाज अहमद मीर से उनके घर से एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) द्वारा आठ हथियारों की लूट की गई थी। शोपियां के जैनापुरा निवासी एसपीओ आदिल बशीर ने मीर के निजी सुरक्षा अधिकारियों की सात एके राइफल और उनके जवाहर नगर आवास से लाइसेंसी पिस्तौल छीन ली थीं।
इस घटना के सामने आते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और एसपीओ की गिरफ्तारी के लिए कोई भी सूचना देने पर दो लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की गई थी। बाद में आतंकी गतिविधियों में पूर्व विधायक का एसपीओ शामिल पाया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App