पूर्व मंत्री अंसारी ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मोर्चा खोला, कहा- पीडीपी को पार्टी के रूप में नाकाम कर दिया
प्रभावशाली शिया नेता और पूर्व मंत्री इमरान अंसारी ने आज पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुये उन पर भाई - भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 July 2018 5:42 AM GMT
प्रभावशाली शिया नेता और पूर्व मंत्री इमरान अंसारी ने आज पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुये उन पर भाई - भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड पर हमला कर महिला को किया अगवा, चलती कार में सात लोगों ने किया गैंगरेप
इमरान ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी को न केवल पार्टी के रूप में नाकाम किया बल्कि अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के उन सपनों को तोड़ दिया जो उन्होंने देखे थे।' उन्होंने महबूबा पर पार्टी और पूर्व पीडीपी - भाजपा गठबंधन सरकार में भाई- भतीजावाद का आरोप लगाया।
उन्होंने राजनीति में नये उतरे तस्दुक मुफ्ती को इस साल कैबिनेट मंत्री बनाने तथा महबूबा के रिश्तेदार सरताज मदनी को पार्टी में महत्वपूर्ण पद देने के परोक्ष संदर्भ में कहा, ‘‘ यह एक परिवार का शो बन गया था जिसे भाइयों, चाचाओं और अन्य रिश्तेदारों द्वारा चलाया जा रहा था। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ‘ फैमिली डेमोक्रेटिक पार्टी ' बन गई है। ' पीडीपी अध्यक्ष के एक अन्य रिश्तेदार फारूक अंद्राबी को भी कुछ समय के लिये मंत्री बनाया गया था।
इमरान ने दावा किया कि उन्होंने महबूबा से कई बार कहा था कि ये रिश्तेदार ‘‘आपको अक्षम बनाएंगे ' लेकिन उन्होंने सरकार गिरने तक इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। इमरान अंसारी पट्टन सीट से पीडीपी विधायक हैं जबकि उनके रिश्तेदार जादीबल क्षेत्र से पार्टी विधायक हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story