IAS छोड़ राजनीति में आए शाह फैसल, लॉन्च की ''जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट'' पार्टी
पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने रविवार को अपनी राजनीतिक पार्टी ''जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट'' का ऐलान कर दिया है। पार्टी की शुरुआत करते हुए उन्हें श्रीनगर में रैली भी की है।

पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने रविवार को अपनी राजनीतिक पार्टी 'जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट' का ऐलान कर दिया है। पार्टी की शुरुआत करते हुए उन्हें श्रीनगर में रैली भी की है।
रैली का आयोजन श्रीनगर गिंदुन मैदान में किया गया है। जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की पूर्व उपाध्यक्ष शहला रशीद समेत कई लोग फैसल की राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए हैं।
Srinagar: Former IAS officer Shah Faesal has launched his political party the 'Jammu and Kashmir Peoples' Movement,' today. Former Vice-President of the JNU Students' Union (JNUSU), Shehla Rashid, also joined Faesal’s party. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/z7X0nxHl98
— ANI (@ANI) March 17, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह फैसल ने कहा कि मैंने पार्टी बनाने का फैसाल इसलिए लिया क्योंकि राज्य में राजनीतिक पार्टियों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया बहुत नकारात्मक थी। पहले मैंने भी किसी भी प्रमुख राजनीतिक दल में शामिल होने के बारे में सोचा था लेकिन लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए पार्टी बनाने का फैसला किया। यह कश्मीर घाटी के युवाओं के लिए नया मंच है।
बता दें कि 2010 बैच के यूपीएससी टॉपर फैसल ने इस साल जनवरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से इस्तीफा दे दिया था। उनके अनुसार कश्मीर में न थमने वाली हत्याओं और मुसलमानों को हाशिए पर रखने के विरोध में ऐसा कदम उठाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App