J&K: डंगरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका
आज सुबह तड़के सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की।

जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में आज आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।
Jammu and Kashmir: Encounter underway between terrorists and security forces in Dangerpora area of South Kashmir's Pulwama district
— ANI (@ANI) May 2, 2020
(visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3YFePVNPap
बताया जा रहा है कि आज सुबह तड़के सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की।
इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया। अभी दोनों और से गीलबारी जारी है। खबरों के मुताबिक, अभी तक इस फायरिंग में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।