जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अब तक एनकाउंटर में 7 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू कश्मीर के शोपियां में बीती रात से ही एनकाउंटर जारी है। 24 घंटों में 4 जगहों पर एनकाउंटर के दौरान 7 आंतकियों को ढेर कर दिया है।

जम्मू कश्मीर के शोपियां में बीती रात से ही एनकाउंटर जारी है। 24 घंटों में 4 जगहों पर एनकाउंटर के दौरान 7 आंतकियों को ढेर कर दिया है। शोपियां और बांदीपोरा जिलों में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई है।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि दो आतंकवादी बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान बृहस्पतिवार को आरंभ हुआ था लेकिन सुरक्षा बलों को सावधानी से काम लेना था क्योंकि आतंकवादियों ने दो आम नागरिकों को बंधक बना लिया था।
Jammu & Kashmir: An encounter has started between terrorists and security forces at Imam Sahab area of Shopian. 2-3 terrorists are believed to be trapped in a residential house. More details awaited. pic.twitter.com/zDZdWKGnyd
— ANI (@ANI) March 21, 2019
एक पुलिस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि एक आम नागरिक को बृहस्पतिवार शाम को बचा लिया गया लेकिन एक अन्य बंधक की अभियान के दौरान संभवत: मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि मारा गया बंधक नाबालिग था। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के संबंध में विस्तृत बयान बहुत जल्द जारी किया जाएगा लेकिन उन्होंने बंधक बनाए गए आम नागरिकों के बारे में कुछ नहीं बताया। इस बीच, शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को एक आतंकवादी मारा गया।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के इमाम साहिब इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि जारी मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकवादी मारा जा चुका है। मृत आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसका संबंध किस आतंकवादी समूह से था। इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई।
न्होंने बताया कि सोपोर के वारपुरा इलाके में जारी मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है। इससे पहले बारामूला जिले के कलंतरा में बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे। इस दौरान एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए थे। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में शामिल आमिर रसूल सोपोर निवासी था और एक अन्य आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jammu Kashmir Shopian terrorist attack encounter between security forces terrorists terrorists encounter encounter shops Imam Sahab 3 militants surrounded by terrorists India News Hindi जम्मू कश्मीर शोपियां आतंकी हमला सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आतंकी मुठभेड़ एन्काउंटर शोपियां आतंकवाद�