पुलवामा : पांच जवान शहीद, लेफ्टिनेंट कर्नल, कैप्टन और ब्रिगेडियर घायल- मुठभेड़ जारी
इस मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक के घायल होने की भी खबर है।

#JammuAndKashmir : Two terrorists have been killed during encounter between terrorists and security forces, in Pinglan area of Pulwama district. Operation still in progress.
— ANI (@ANI) February 18, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान 4 जवान शहीद हो गए हैं। जिसमें मेजर वीएस ढौंढियाल, हवलदार शिवराम, सिपाही अजय कुमार तथा सिपाही हरिसिंह शामिल है। इस मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक के घायल होने की खबर है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया है। घटना के बाद पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
वहीं खबर है कि पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान मास्टरमाइंड गाजी रशिद उर्फ कामरान के मारे जाने की खबर है। लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
Pulwama: Deputy Inspector General (DIG) of police South Kashmir range, Amit Kumar, who was injured in an exchange of fire with terrorists earlier today, has been shifted to Army hospital. His condition is stated to be stable. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 18, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Pulwama Pulwama terror attack LIVE updates encounter between security forces terrorists South Kashmir Pulwama Pulwama Indian army Pulwama encounter security forces Indian army haribhoomi news haribhumi Jammu Kashmir दक्षिण कश्मीर पुलवामा सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर हरिभूमि न्यूज हरिभूमि