J&K: बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी शहीद
पुलिस ने श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किए थे।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। सेना के जवान आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे। जिसके बाद बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को गोली मार दी गई। रिपोर्ट के अनुसार घायल हुए विशेष पुलिस अधिकारी ने दम तोड़ दिया। साथ ही इस घटना में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है।
बता दें कि रविवार 1 मार्च को ही जम्मू कश्मीर पुलिस और 24 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) टीम ने गांदरबल और बडगाम से पांच आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।
Encounter underway between security forces & terrorists in Badgam, Jammu & Kashmir. More details awaited. pic.twitter.com/NvTqZbbMSR
— ANI (@ANI) March 4, 2020
लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को किया गया था गिरफ्तार
हाल ही में पुलिस ने श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किए थे। रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार आतंकी की पहचान दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के पजलपोरा गांव के निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी साथ में गिरफ्तार किया है। जिसमें लड़की भी शामिल थी।