DGP दिलबाग सिंह बोले, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 60 फीसदी की कमी आई
DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि हम शांति के उपायों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। बीते 30 वर्षों में उग्रवाद की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि यहां पर आतंकी संबंधित मामलों में 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। दिलबाग सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की संख्या में काफी कमी आई है।
हम शांति के उपायों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। बीते 30 वर्षों में उग्रवाद की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस सब में अब कमी आई है।
J&K DGP Dilbagh Singh: If you compare the first month of 2019 to the first month of 2020 then you will find that terrorists related crimes have come down by 60%. We want to maintain this trend. https://t.co/HujaKaX5IM
— ANI (@ANI) February 28, 2020
उन्होंने आगे कहा कि उग्रवादियों की संख्या पहले से काफी कम हुई है। हम लोग अलग-अलग स्तर पर शांति बनाए रखने की कोशिशों को और मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जनवरी 2019 और 2020 में आतंक से संबंधित मामलों में 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।