बारामूला कश्मीर का पहला जिला बना जिसमें कोई भी आतंकवादी जीवित नहीं: DGP दिलबाग सिंह
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बारामूला जिले में बुधवार को हुए ऑपरेशन में तीन आतंकवादी ढेर कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बारामूला जिले में बुधवार को हुए ऑपरेशन में तीन आतंकवादी ढेर कर दिया गया है। जिसके बाद बारामूला कश्मीर का पहला जिला बन गया है, जिसमें आज की तारीख में कोई भी आतंकवादी जीवित नहीं है।
Jammu and Kashmir DGP Dilbagh Singh: Yesterday's operation in Baramulla district in which 3 militants were killed makes Baramulla the first district of Kashmir with no surviving militant, as on date. (file pic) pic.twitter.com/dhU1B1r0CC
— ANI (@ANI) January 24, 2019
बता दें कि बुधवार को बारामूला जिले के बिन्नेर इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने का जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया साथ ही उनके पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। जिसके बाद डीजीपी दिलबाग सिंह का बयान आया। उन्हेंने कहा कि बारामूला कश्मीर का पहला जिला बन गया है, जिसमें आज की तारीख में कोई भी आतंकवादी जीवित नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jammu Kashmir Jammu-Kashmir DGP Dilbagh Singh Baramulla district Baramulla 3 militants killed Kashmir security force Jammu-Kashmir police indian Army sena Baramulla first district of Kashmir with no surviving militant जम्मू-कश्मीर जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलाबग सिंह बारामूला बारामूला जिला तीन आतंकी ढेर बारामूला में कोई आतंकी जीवि