J&K : सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर-बारामूला रोड पर 2 आतंकवादी मारे गए और 1 आतंकवादी घायल हो गया।

जम्म और कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला रोड पर कुछ आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया। जवानों में मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। जबकि एक आतंकी घायल हो गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर-बारामूला रोड पर दो आतंकवादी मारे गए और एक आतंकवादी घायल हो गया। आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ पार्टी पर गोलीबारी की। जिसके बाद जवानों ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया और एक आतंकी गोली लगने से घायल हो गया। वहीं आतंकी हमले में एक जवान के भी शहीद होने की खबर है।
J&K DGP Dilbag Singh: 2 terrorists killed, 1 terrorist injured on Srinagar-Baramulla road, after they fired at police and CRPF party deployed there. pic.twitter.com/WQbS2NzDsd
— ANI (@ANI) February 5, 2020
जिसके बाद घायल आतंकी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने यह भी जानकारी दी है कि साल 2020 में अबतक 20 आतंकी मारे जा चुके हैं।