जम्मू कश्मीरः महिला पत्थरबाजों से निपटने के लिए सेना ने उठाए ये बड़े कदम
जम्मू कश्मीर में महिला पत्थरबाजों निपटने और उन्हें पकड़ने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) महिला कमांडो की टीम का गठन किया है।

जम्मू कश्मीर में महिला पत्थरबाजों निपटने और उन्हें पकड़ने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) महिला कमांडो की टीम का गठन किया है।
इन महिला कमांडों को कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है। इन महिला कमांडों को आंखों पर पट्टी बांध कर पत्थरबाजों और हिंसा से निपटने के लिए सिखाया जा रहा है।
Srinagar: To tackle women stonepelters, Central Reserve Police Force (CRPF) has formed team of lady commandos.These commandos have been given rigorous training including being blindfolded to deal with night deployment & repairing weapons within a minute in case of malfunctions pic.twitter.com/yo61STuOt3
— ANI (@ANI) June 30, 2018
ये महिला कमांडों रात को भी जम्मू कश्मीर में तैनात रहेंगी। इसके अलावा इन महिलाओं को एक मिनट में हथियारों की मरम्मत करना भी सिखाया जा रहा है ताकि कोई हथियार खराब हो तो उससे तुरंत ठीक किया जा सके।
इसे भी पढ़ेंः असदुद्दीन औवेसी ने पीएम मोदी, अमित शाह और कांग्रेस को दी चुनौती, कहा- मुझे दोनों पार्टी मिलकर भी नहीं हरा सकती
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी करने में महिलाएं और स्कूल की छात्राएं भी शामिल होती हैं। जिससे निपटने में भारतीय सेना को कई तरह की समस्यों का सामना करना पड़ता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App