कश्मीर : कॉलेज छात्रों ने दिखाए IS के झंडे
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कॉलेज छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान दिखाया बुरहान वानी का पोस्टर और लगाए आजादी के नारे।

जम्मू कश्मीर में छात्रों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल जवानों की कार्रवाई में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के समर्थन में छात्रों ने दिखाया पोस्टर और साथ ही आजादी के नारे भी लगाए।
Student protests continue in Pulwama pic.twitter.com/UqbvhcMDR4
— aamir (@aamirrashidkhan) May 1, 2017
सोमवार को कश्मीर के पुलवामा के एक कॉलेज में पिछले साल मुठभेड़ में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के पोस्टर और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के झंडे फहराए गए। कॉलेज छात्र छत पर चढ़ गए और बुरहान वानी के पोस्टर्स लहराते हुए आजादी के नारे लगाए।
दरअसल बीते शनिवार को कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के गोजगी बाग इलाके में स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्रों और टीचरों के बीच झड़प हो गई थी। पिछले साल जुलाई में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत हो गई थी।
जिसके बाद घाटी में हिंसा काफी हिंसा हुई थी लेकिन आज एक साल होने के बाद भी लोगों के दिलों से आतंकी बुरहान वानी नहीं निकला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App