हमने हमेशा युद्धविराम की पवित्रता बनाए रखी, पाक करता है सीजफायर का उल्लंघन: ADG कमल नाथ चौबे
पाकिस्तान की तरफ से किए गए आज सीजफायर उल्लंघन से बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए और तीन जवान घायल हो गए।

रमजान के पाक महीने में पाकिस्तान आपनी ना 'पाक' हरकत से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की तरफ से किए गए आज सीजफायर उल्लंघन से बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए और तीन जवान घायल हो गए।
इस हमले पर जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के एडीजी कमल नाथ चौबे का बयान आया है। एडीजी कमल नाथ चौबे ने कहा कि युद्धविराम हमेशा द्विपक्षीय निर्णय होता है।
We are always prepared, ceasefire or no ceasefire there is no let up in border surveillance. Every instrument required to protect the territorial integrity of the border is maintained: Kamal Nath Choubey, ADG, BSF, Jammu Frontier pic.twitter.com/gLLY3k77Sy
— ANI (@ANI) June 13, 2018
उन्होंने कहा कि हमने हमेशा युद्धविराम की पवित्रता को बनाए रखा है लेकिन पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया है। एडीजी कमल नाथ चौबे आगे कहा कि सीमा पर युद्धविराम हो या नहीं हो हम हमेशा तैयार रहते हैं, उन्होंने कहा कि सीमा की रक्षा के लिए हर आवश्यक उपकरण बनाए जा रहे हैं।
Ceasefire is always a bilateral decision, we have always maintained the sanctity of ceasefire but Pakistan has violated it: Kamal Nath Choubey, ADG, BSF, Jammu Frontier pic.twitter.com/njPAp33Dl0
— ANI (@ANI) June 13, 2018
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के कार्यकारी डिप्टी हाई कमीशन पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत द्वारा युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
Pakistan summoned India's Acting Deputy High Commissioner alleging ceasefire violation by India along Line of Control.
— ANI (@ANI) June 13, 2018
जानकारी के लिए अपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। जिसकी वजह से सीमा से सटे गांवों में दहशत का मौहल है।
पाकिस्तान सेना, भारतीय सेना की चौकियों और भारतीय गांवों पर निशाना बना कर हमले कर रही है। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का जवाब भारतीय सेना उसी की भाषा में दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App