Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट, NSA चीफ अजीत डोभाल ने भेजा ये संदेश

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के दौरान कश्मीर में धारा 144, नेताओं को नजरबंद और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती के बीच सभी इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया है। इसी बीच आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिली है।

Breaking: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट, अभी भी हालात सामान्य
X
Breaking Jammu kashmir high alert terror attack on article 370 scrapped

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के दौरान कश्मीर में धारा 144, नेताओं को नजरबंद और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती के बीच सभी इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया है। इसी बीच आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया जानकारी मिली है कि धारा 370 हटने से पाकिस्तानी समर्थित आतंकवादी गुस्से में हैं। जैश और लश्कर के आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं।

जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। वहीं आज गुरुवार को श्रीनगर में हालात सामान्य नजर आए। अभी भी सुरक्षाबल तैनात हैं।

वहीं बीती रात को डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह को घर में नजरबंद कर दिया गया है। कश्मीर में सुरक्षा हालातों का जायजा लेने गए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कश्मीर घाटी में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की।

वहीं उनके साथ खाना भी खाया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने और दो संघों में विभाजित होने के केंद्र के फैसले के बाद वो तुरंत जम्मू दौरे के लिए रवाना हो गए थे। उन्होंने कहा कि यहां सब कुछ अच्छा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story