सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दी कश्मीरी युवकों को सलाह- बंदूक से कुछ नहीं होगा हासिल
जम्मू और कश्मीर पिछले कुछ दिनों से स्थानीय युवकों के आतंकवादी गतिविधियों की ओर झुकाव के बीच आर्मी चीफ बिपिन रावत ने रविवार को उम्मीद जताई है कि राज्य में बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो जायेगी।

जम्मू और कश्मीर पिछले कुछ दिनों से स्थानीय युवकों के आतंकवादी गतिविधियों की ओर झुकाव के बीच आर्मी चीफ बिपिन रावत ने रविवार को उम्मीद जताई है कि राज्य में बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो जायेगी।
बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर कुछ नौजवान ऐसे हैं जो भटक गए हैं, जिनका रेडिक्लेशन हो गया है। लेकिन समय दूर नहीं है जब उन्हें यकीन हो जाएगा की बंदूक से ना फौज अपने मकसद पूरे कर सकेगी और ना आतंकवादी।
Kashmir main kuch naujawaan aise hain jo bhatak gaye hain.Jinka radicalisation ho gaya hai. Lekin samay door nahi hain jab unhe yakeen ho jaayega ki bandook se na fauj apna maqsad poora kar sakegi aur na anatakvaadi.Aman aur shaanti ka raasta hume mil kar nikalna hai: Bipin Rawat pic.twitter.com/Yx9Yd0y1Oe
— ANI (@ANI) April 15, 2018
बिपिन रावत ने आगे कहा कि अमन और शांति के रास्ते हमे मिलकर निकालने हैं। उन्होंने कहा कि घाटी की स्थिति में सुधार के लिए शांति ही एकमात्र उपाय है और ज्यादातर लोग इस बात को मानते भी हैं।
आपको बता दें कि आर्मी चीफ बिपिन रावत ने ये बातें जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेन्ट्री की स्थापना के सात दशक पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App