पाक के खिलाफ भारत का बड़ा सर्च ऑपरेशन
1990 के बाद यह आर्मी का कश्मीर में सबसे बड़ा ऑपरेशन है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 May 2017 3:52 PM GMT
घाटी में पुलिस और सेना के जवानों पर सिलसिलेवार पाक आतंकी हमले पर लगाम लगाने के लिए भारतीय सेना ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत अब सेना के जवान घाटी के हर घर में जा जा कर आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं।
आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए आर्मी ने एक ऑपरेशन चलाया जिसके तहत जम्मू कश्मीर के 20 गांवों की नाकाबंदी कर ली। जानकारी के मुताबिक 4000 से भी ज्यादा इस ऑपरेशन का हिस्सा हैं। 1990 के बाद यह आर्मी का कश्मीर में सबसे बड़ा ऑपरेशन है।
इस ऑपरेशन में ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए भी घाटी में नजर रखी जा रही है। घाटी के चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किये गए हैं और सभी मुख्य रास्तों पर सेना लगी हुई है ताकि हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा सके।
जम्मू कश्मीर के सभी इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, इसलिए पुरुषों, युवकों और वृद्धों को गांव के बीच में एकत्र होने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में हो रहे सिलसिलेवार आतंकी हमलों के बीच शोपियां और पुलवामा ज़िले में आर्मी का बड़ा एंटी-टेरर ऑपरेशन चल रहा है। आर्मी ने इस ऑपरेशन की शुरुआत बुधवार देर की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story