जम्मू-कश्मीर : बांदीपुरा रेप केस को लेकर श्रीनगर में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प
जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा बलात्कार मामले को लेकर श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हो गई। इस दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे और हेलमेट लगाए छात्रों ने सुरक्षाबलों पर जमकर पथराव किया।

जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा बलात्कार मामले को लेकर श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हो गई। इस दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे और हेलमेट लगाए छात्रों ने सुरक्षाबलों पर जमकर पथराव किया।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक अमर सिंह कॉलेज कैंपस में विरोश प्रदर्शन कर रहे छात्र बाहर निकलकर सड़क पर आना चाहते थे। इसी दौरान वहां पर तैनात तैनात सुरक्षाबलों से छात्रों की भिडंत हो गई।
Jammu & Kashmir: Students and security forces clash at Amar Singh College in Srinagar during students' protest over Bandipora rape case. pic.twitter.com/ixsUtWWyAd
— ANI (@ANI) May 14, 2019
इस दौरान छात्रों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने स्थिति पर काबू पाने के लिए बल का प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले भी दागे। बताया जा रहा है कि स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रहे थे। बता दें कि विरोध प्रदर्शन, धरना और झड़प का सिलसिला सोमवार को भी जारी था।
जैसा कि आप जानते हैं, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने स्कूल में बच्ची को टॉफी के बहाने शौचालय में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपी की उम्र भी गलत बताई जिसके चलते उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App