कश्मीर में अलगाववादी नेताओं ने लहराया पाकिस्तान का झंडा, देखें वीडियो
जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठन ''दुख्तरान-ए-मिल्लत'' की प्रमुख आसिया अंद्राबी ने पाकिस्तान दिवस पर फिर का समर्थन करते नजर आए हैं। इस संगठन ने आजादी की मांग उठाते हुए झंडा लहराया और साथ ही वीडियो भी जारी किया है।

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठन 'दुख्तरान-ए-मिल्लत' की प्रमुख आसिया अंद्राबी ने पाकिस्तान दिवस पर फिर का समर्थन करते नजर आए हैं। इस संगठन ने आजादी की मांग उठाते हुए झंडा लहराया और साथ ही वीडियो भी जारी किया है।
एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठन 'दुख्तरान-ए-मिल्लत' की प्रमुख आसिया अंद्राबी ने पाकिस्तान दिवस मनाया है। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया।
For us people are either Muslims or 'kaafirs' & a Muslim's country is Pakistan. Pakistan was not formed on basis of a nationality, Islam is the basis of its foundation: Asiya Andrabi (center) on Pakistan National Day in #JammuAndKashmir's Srinagar. pic.twitter.com/7znjj2MAQ0
— ANI (@ANI) March 23, 2018
आसिया ने ट्वीट कर लिखा कि दुख्तरान-ए-मिल्लत ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर पाकिस्तान दिवस मनाया। इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया। जिसमें पाक के आतंकी संगठन भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2018: जानें कैसे होता है चुनाव और क्या है वोटिंग का फॉर्मूला
बता दें कि वीडियो में 3 हथियारबंद नकाबपोश दिखाई दे रहे है,जो खुद को कश्मीर मुजाहिद्दीन का सदस्य बता रहे है साथ ही वो भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App