बडगाम / ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान पत्रकार बुखारी की हत्या में शामिल लश्कर आतंकी नवीद जट ढेर, डीजीपी ने की PC
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नवीद जट को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी पुष्टि की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Nov 2018 2:54 PM GMT
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नवीद जट को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी पुष्टि की।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नवीद जट को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी पुष्टि की। साथ ही बताया कि नवीद के साथ मारे गए एक अन्य आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।
This week was great, those involved in killing of innocent people in Kulgam, Pulwama & Shopian belt were neutralized. As per ground verification, top Lashkar-e-Taiba commander Naveed Jatt was one of the 2 terrorists killed today: J&K DGP Dilbagh Singh pic.twitter.com/LfGRuRdiCu
— ANI (@ANI) November 28, 2018
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तय्यबा का आतंकवादी नवीद जट पाकिस्तानी नागरिक था। उन्होंने बताया कि उसका शव ले जाने के लिए इस्लामाबाद को सूचना देने के वास्ते वह गृह मंत्रालय को पत्र लिखेंगे।
जट पत्रकार शुजाब बुखारी हत्या के सिलसिले में वांछित था और मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार सुबह एक मुठभेड़ में मारा गया। वह फरवरी में हिरासत से भाग गया था। सिंह ने बताया कि हम पाकिस्तान को शव ले जाने की सूचना देने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखेंगे।
उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तय्यबा का आतंकवादी जट छह अलग-अलग मुठभेड़ों में बच निकला था। आखिरकार सुरक्षा उसे बुधवार को मार गिराने में सफल रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story