''कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है सेना, आतंकियों को घेरकर मारेंगे''
हम कश्मीर में कासो ऑपरेशन्स की ओर नहीं लौट रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 May 2017 10:35 AM GMT
घाटी में आतंकियों और सेना के बीच चल रही झड़प के बीच आर्मी प्रमुख बिपिन रावत का बयान सामने आए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेना का ये रुख आम कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है।
रावत ने कहा कि सेना कश्मीर के सभी निवासियों को आतंकवादियों की श्रेणी में नहीं रखती। उन्होंने कहा कि सेना आतंकियों और नागरिकों में से आताकियों की पहचान कर ही उनको निशाना बनाती है।
आर्मी चीफ़ रावत ने 'इंडियन एक्सप्रेस' के साथ हुई बातचीत में कहा, 'हम समझते हैं कि सभी कश्मीरी दहशतगर्दी का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे सिर्फ चुनिंदा लोग हैं जो आतंक और हिंसा में लगे हैं।'
जनरल रावत ने घाटी में फिर से 'कासो' ऑपरेशन शुरू किये जाने की खबरों का खंडन किया। रावत ने कहा, 'हम कश्मीर में कासो ऑपरेशन्स की ओर नहीं लौट रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं ऐसी कार्रवाइयों से स्थानीय लोगों को तकलीफ होती है। हम अभी सिर्फ एरिया सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इन्हें घेराबंदी कहना गलत है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story