जम्मू-कश्मीरः वेतन वृद्धि को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, दिखाए काले झंडे
जम्मू कश्मीर के उधरपुर में आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने हाथ में काले झंडे पकड़े हुए थे।

जम्मू कश्मीर के उधरपुर में आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने हाथ में काले झंडे लेकर विरोध किया।
Jammu & Kashmir: Anganwadi workers staged protest in Udhampur, demanding wage hike from the state government. pic.twitter.com/PH76RSx5EZ
— ANI (@ANI) June 5, 2018
ये भी पढ़ेंः शर्मनाकः तेलंगाना में दो लोगों ने सड़क किनारे छोड़ दिया पैदा हुआ बच्चा, मामला दर्ज
बता दें कि सूबे के अलग अलग हिस्सों में पिछले कई दिनों से वेतन वृद्धि को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले कुछ दिन पहले थन्ना मंडी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
उनका कहना था कि सरकार अगर हमारी समस्या को हल नहीं किया तो आने वाले दिनों में इससे भी उग्र प्रदर्शन का सिलसिला शुरु होगा।
ये भी पढ़ेंः सुनंदा पुष्कर मामला: कोर्ट ने शशि थरुर को भेजा समन, 7 जुलाई को बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होंगे
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वह पिछले चार महीने से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन सरकार द्वारा अभी तक उनकी किसी मांग को पूरा नहीं किया गया है। सरकार न तो वेतन बढ़ाने का प्रयास कर रही है और न ही मांगों को गंभीरता से ले रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App