जम्मू-कश्मीरः CRPF जवानों पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में आंतकियों ने सीआरपीएफ पर गश्त लगाने के दौरान गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में गश्त लगा रहे दो जवानों को गोली लगी है। जिसमें एक जवान शहीद हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर सेना जवानों पर हमला बोला है। अनंतनाग इलाके में आंतकियों ने सीआरपीएफ पर गश्त लगाने के दौरान गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में गश्त लगा रहे दो जवान शहीद हो गए हैं।
Anantnag terrorists fired, CRPF, Jawan injured, Terrorist Attack
#Visuals from #JammuAndKashmir: Security forces at Anantnag's Sheer Pora where terrorists have fired upon CRPF party. Two CRPF personnel have reportedly been injured. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/no4IHepXae
— ANI (@ANI) July 13, 2018
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनंतनाग के सीर पोरा नामक जगह पर सीआरपीएफ जवान पेट्रोलिंग पर थे। तभी शुक्रवार को दोपहर में अचानक गोलियां चलने लगी। करीब दस मिनट तक गोली चली। जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
ये भी पढ़ें-मोदी सरकार को महबूबा की खुली धमकी, जोड़तोड़ की तो कई सालाऊद्दीन पैदा होंगे
फिलहाल आंतकियों व जवानों के बीच गोलीबारी जारी है। घायल जवानों को अस्पातल भेज दिया गया है। साथ ही और ज्यादा जवान मौके पर पहुंच चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App