कश्मीर के छात्रों को निशाना बनाए जाने पर बोले अली मोहम्मद- पीएम मोदी के पास...
देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीर के व्यापारियों और छात्रों को निशाना बानए जाने को लेकर जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता अली मोहम्मद सागर और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।

देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीर के व्यापारियों और छात्रों को निशाना बानए जाने को लेकर जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता अली मोहम्मद सागर और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मतुबाकि अली मोहम्मद सागर ने पत्रकारों से बातीचत करते हुए कहा कि हम देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीर के व्यापारियों और छात्रों को निशाना बनाने का विरोध कर रहे हैं।
Ali Mohammad Sagar, National Conference: We're protesting against targeting of Kashmir businessmen & students in different parts of the country. No word of sympathy was given by the PM Modi. Everyone should fight politically, in this regard we are against crackdown & gherao. pic.twitter.com/dGrpLTT27F
— ANI (@ANI) February 23, 2019
उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सावल उठाते हुए कहा कि कश्मीर के व्यापारियों और छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है और पीएम मोदी के द्वारा कोई सहानुभूति का कोई शब्द नहीं दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को सभी को राजनीतिक रूप से लड़ना चाहिए, इस संबंध में हम तरह की कार्रवाई और घेराव के बिल्कुल खिलाफ हैं।
मालूम हो कि 14 फरवरी को पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गाया। जिसके बाद से पूरे देश में गम और क्रोध है। देश के कई राज्यों में कश्मीर के लोगों के लोगों को निशाना बनाया गया। पुलवामा में हुआ आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Ali Mohammad Sagar National Conference Protest Kashmir Businessmen Targeting Kashmir Students Targeting Target Crackdown Gherao Sympathy PM Modi Politically Politically Pulwama Terrorist Attcak Pulwama Terror Attcak Jammu Kashmir अली मोहम्मद सागर नेशनल कांन्फेंस कश्मीरी छात्र कश्मीरी बिजनेसमैन पीएम मोदी विरोध सहानुभूति जम्मू-कश्मी�