इंटरनेशनल बॉर्डर के पास 5 दिन से भूखे आतंकियों ने ली पनाह, नागरिक ने बताई पूरी घटना
इंटरनेशनल बॉर्डर के पास रहने वाले एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि कल रात (बुधवार रात) करीब 8 बजे 3 आतंकवादी मेरे घर में प्रवेश किया और उन्होंने किसी को भी उनके बारे में न बताने की धमकी दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 Sep 2018 1:51 PM GMT
जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी ना पाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे घाटी में आए दिन सेना के जवानों को अपना निशाना बना रहे है। सेना के जवान भी आतंकियों के हमलों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
वहीं आज इंटरनेशनल बॉर्डर के पास रहने वाले एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि कल रात (बुधवार रात) करीब 8 बजे 3 आतंकवादी मेरे घर में प्रवेश किया और उन्होंने किसी को भी उनके बारे में न बताने की धमकी दी।
A local residing near International Border says, "They were wearing torn clothes & were carrying arms. They also took clothes from us. They asked us for a car and offered money but we do not have a car. Soon after they left. " pic.twitter.com/IvZoNUMhJL
— ANI (@ANI) September 13, 2018
उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले पांच दिन से कुछ नहीं खाया है, और उन्होंने हमसे खाने के लिए बिस्कुट और सेब लिए। स्थानीय नागरिक ने आगे बताया कि वे फटे कपड़े पहने हुए थे, और उन्होंने हथियार ले रखे थे।
उन आतंकियों ने हमसे कपड़े भी लिए इसके अलावा उन्होंने हमसे कार बारे में पूछा और पैसे देने का ऑफर दिया लेकिन हमारे पास कार नहीं थी। उसके तुरंत बाद वे चले गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story