जम्मू-कशमीर: कुपवाड़ा में फिर घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 6 आतंकी ढेर
14 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पनार के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे छह आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की।
इस दौरान सुरक्षा बलों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए छह आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। आशंका है कि अभी कुछ और आतंकी वहां घुसपैठ के मंसूबों से छिपे हो सकते हैं।
शनिवार को बांदीपोरा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। सैन्य अधिकारियों को देर शाम पनार इलाके के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
इस सूचना के बाद सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पनार के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस कार्रवाई के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।
जिसके बाद तत्काल एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों को मौके पर बुलाकर जंगलों की घेराबंदी की गई। इसके बाद सेना ने पनार इलाके के जंगलों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App