जम्मू-कश्मीर: राजौरी के सुंदरबनी में आतंकी मुठभेड़, जॉइंट ऑपरेशन में 4 आतंकी ढेर
इस घटना की पुष्टि जम्मू कशमीर के डीजीपी एसपी वैद ने की है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये चारो किस आतंकी संगठन से जुड़े थे।

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को राजौरी के सुंदरबनी इलाके में मुठभेड़ के दौरान चार आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने सुंदरबनी में इन चारो आतंकियों को एक ज्वाइंट ऑपरेशन में मार गिराया।
इस घटना की पुष्टि जम्मू कशमीर के डीजीपी एसपी वैद ने की है। डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि ये चारो आतंकी सीमा पार कर पाकिस्तान से आए थे।
आतंकियों के छुपे होने खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में इन आतंकियों को आज घेरकर मार गिराया। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये चारो किस आतंकी संगठन से जुड़े थे।
4 terrorists killed in a joint operation in Sunderbani Rajouri. It was a group recently infiltrated from LOC: SP Vaid, DGP, Jammu & Kashmir (File pic) pic.twitter.com/HisXSN2Kg1
— ANI (@ANI) March 28, 2018
जानकारी के मुताबिक राजौरी के कलेक्टर शाहिद चौधरी ने भी सुंदरबनी में चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App