जम्मू-कश्मीर: बारामूला के ओल्ड टाउन में आतंकियों ने तीन युवकों की गोली मारकर हत्या की
पुलिस के अनुसार ये तीनों लड़के ओल्ड टाउन में खानपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर 15 राउंड गोलियां चला दी।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के ओल्ड टाउन इलाके में आतंकियों ने आज तीन लड़कों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
पुलिस ने घटना की पुष्टि की
पुलिस के अनुसार लड़के ओल्ड टाउन में खानपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर 15 राउंड गोलियां चला दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद असगर, आसिफ अहमद शेख और हसीब अहमद खान के रूप में हुई है।
Three civilians killed in an attack by terrorists in Baramulla. More details awaited #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) April 30, 2018
इसे भी पढ़ें- सेना प्रमुख जनरल रावत ने कहा- 'सैनिकों के परिवारों की हालत देखकर दुखी हूं'
ये सभी युवक बारामूला के कक्कड़ हमाम के रहने वाले थे। पुलिस महानिदेशक ने बताया की तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक युवकों का किसी राजनीतिक दल से कोई ताल्लुक नहीं था।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App