जम्मू-कश्मीर: मनन वानी समेत हिजबुल के 3 आतंकी ढेर
सुरक्षा बलों ने एक पीएचडी स्कॉलर से हिजबुल आतंकी बने मनन वानी समेत तीन आतंकवादियों को उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती जिले हंदवाड़ा में एक मुठभेड़ में मार गिराया।

सुरक्षा बलों ने एक पीएचडी स्कॉलर से आतंकवादी बने मनन वानी समेत तीन आतंकवादियों को उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती जिले हंदवाड़ा में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा में सतगुंड में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक गांव की घेराबंदी की थी।
सुरक्षाबलों को यहां मनन वानी समेत दो आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस लगातार घोषणा करके आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने की अपील कर रही थी।
Both the terrorists killed in Handwara encounter earlier today were affiliated to the banned terrorist organisation Hizbul Mujahideen. #JammuAndKashmir https://t.co/drIkJ5qLBP
— ANI (@ANI) October 11, 2018
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन 15 मिनट बाद फिर से गोलीबारी शुरू होने के कारण खोज अभियान रोकना पड़ा।
आपको बता दें कि मनन वानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में पीएचडी स्कॉलर रहा था बाद में वो इसी साल जनवरी में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App