J&K में तैयार हुई सबसे लंबी सड़क सुरंग
इस सुरंग सड़क पर आवागमन शुरू होते ही श्रीनगर और जम्मू की दूरी 30 किमी घट जाएगी और दो से ढ़ाई घंटे के समय की बचत होगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 31 March 2017 5:14 PM GMT
मोदी सरकार की भारत को विश्व स्तर पर सिरमौर बनाने के लिए देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की मुहिम जारी है।
सरकार के विकास एजेंडे में एक और इतिहास का पन्ना दो अप्रैल को उस समय जुड़ जाएगा, जब जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एशिया की सबसे लंबी चिनैनी-नाशरी टनल यानि सुरंग सड़क मार्ग को जनता को समर्पित करेंगे।
सबसे खासबात है कि राजमार्ग के रूप में इस सुरंग सड़क पर आवागमन शुरू होते ही श्रीनगर और जम्मू की दूरी 30 किमी घट जाएगी और दो से ढ़ाई घंटे के समय की बचत होगी।
देश के शीर्ष पर जम्मू-कश्मीर को मिलने जा रही सुरंग सड़क मार्ग की सौगात की परिकल्पना हालांकि यूपीए सरकार की परियोजना के तहत इस दोहरी ट्यूब सुरंग मार्ग पर 23 मई 2011 को काम शुरू हुआ,
लेकिन वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने आते ही इस परियोजना को फास्ट ट्रैक पर उतारकर तीन साल के भीतर निचली हिमालय पर्वत श्रृंखला में 1200 मीटर की ऊंचाई पर इस परियोजना को पूरा करा लिया।
जम्मू-कश्मीर में 9.2 किलोमीटर लंबी सड़क सुरंग सरकार की राजमार्ग पर 286 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली परियोजना का हिस्सा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story