सुरक्षाबलों ने LoC पर घुसपैठ कर रहे 3 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर नौशेरा सेक्टर के पास आज सुबह तड़के आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। तभी भारतीय सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (एलओसी) पर सोमवार को कुछ आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है। आतंकियों की इस कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम करते हुए तीन आतंकियों की ढेर कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर नौशेरा सेक्टर के पास आज सुबह तड़के आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। तभी भारतीय सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया। अभी भी इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरी तरह से छानबीन की जा रही है।
In an ongoing counter-infiltration operation since 28 May, alert troops of Indian Army eliminated an infiltration bid along Line of Control in Naushera Sector. 3 heavily-armed Pakistan trained terrorists have been killed. Search operation in the area is in progress: Indian Army pic.twitter.com/FITyzEc559
— ANI (@ANI) June 1, 2020
गौरतलब है कि 28 मई से बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स की सहायाता से लगातार आतंकी भारत में घुसने की कोशिश करते है। लेकिन हर बार उनकी ये कोशिश नाकाम जाती है और भारतीय सुरक्षाबल उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं।.
गौरतलब है कि 28 मई से बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स की सहायाता से लगातार आतंकी भारत में घुसने की कोशिश करते है। लेकिन हर बार उनकी ये कोशिश नाकाम जाती है और भारतीय सुरक्षाबल उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं।
बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आईईडी से भरी हुई एक सेंट्रो कार बरामद की गई थी। इस सेंट्रो कार में लगभग 40 किलो आईईडी था। जिसे इंटेलिजेंस के बाद जब्त किया गया। वक्त रहते हुए सुरक्षाबलों ने आईईडी को डिफ्यूज़ किया और एक बड़ा आतंकी हमला होने से बच गया।