इस मंदिर में प्रसाद में मिलते हैं ब्राउनीज, बर्गर और सैंडविच
यह मंदिर का यह प्रसाद FSSAI द्वारा प्रमाणित है।

X
bhagyashris@haribhoomi.comCreated On: 30 March 2017 6:18 PM GMT
बचपन में हम जब भी मंदिर जाते थे तो प्रसाद के रूप में जब हाथ में लड्डू मिलता था तो मन खुश हो जाता था। अब भी जब हम मंदिर जाते हैं तो लड्डू का ही प्रसाद चढ़ाते हैं।
आपको जान कर हैरानी होगी कि एक ऐसा मंदिर भी है जहां प्रसाद में लड्डू की जगह ब्राउनीज, बर्गर और सैंडविच मिलते हैं।
ये मंदिर है चेन्नई में। यहां के पडप्पई के जय दुर्गा पीठम मंदिर में भक्तों को प्रसाद में ब्राऊनीज, बर्गर, सैंडविच और चैरी-टमाटर का सलाद मिलता है।
ख़ास बात यह है कि मंदिर का यह प्रसाद FSSAI द्वारा प्रमाणित है और इसके पैकेट पर एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। इस मंदिर में वेंडिग मशीन में टोकन डालने के बाद प्रसाद का डिब्बा मिलता है।
इस मंदिर की स्थापना करने वाले के. श्री श्रीधर ने कहा कि भक्तजनों को ये प्रसाद वितरित का उद्देश्य ये है कि पवित्र भाव और पवित्र रसोई में बनाया गया कुछ भी भगवान को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रसाद की वजह से ही इस मंदिर में बहुत से टूरिस्ट आते हैं और यह आसपास के इलाकों भी भी काफी मशहूर है।
इसके साथ ही अब मंदिर के अधिकारियों ने ‘बर्थडे केक प्रसादम’ की भी शुरुआत की है। जिसके तहत भक्तों के जन्मदिन पर उन्हें प्रसाद के तौर पर केक दिया जायेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story