वीरभद्र ने उठाए EVM पर सवाल
वीरभद्र से पहले ईवीएम को लेकर अन्य पार्टियां भी इस पर सवाल उठा चुकी हैं। सबसे पहले मायावती ने यूपी विधानसभा में करारी हार के बाद ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही थी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इनका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। ईवीएम की जगह पर बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो।
इससे पहले भी वीरभद्र ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठा चुके हैं। बीते मंगलवार (18 मार्च) को उन्होंने कहा था कि 'ईवीएम में कुछ गलत नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की एकतरफा जीत के बाद उनमें इस्तेमाल में लाए जाने वाले चिप को लेकर संदेह खड़ा हो गया है।'
वीरभद्र से पहले ईवीएम को लेकर अन्य पार्टियां भी इस पर सवाल उठा चुकी हैं। सबसे पहले मायावती ने यूपी विधानसभा में करारी हार के बाद ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही थी।
उनके इस आरोप में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सहमति जाहिर की थी। इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने भी ईवीएम पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने दिल्ली में होने वाले नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग चुनाव आयोग से की है। हालांकि उनके ये मांग आयोग ने नहीं मानी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह की टिप्पणी उन संदेहों और आरोपों की पृष्ठभूमि में आयी है जो बसपा सुप्रीमो मायावती, आप नेता अरविंद केजरीवाल और सपा के सदस्यों समेत विपक्षी नेताओं ने लगाए हैं।
सिंह ने इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के मौके पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि यह बिल्कुल पक्का किया जाना चाहिए कि :ईवीएम : के चिप में कुछ गड़बड़ न हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App