टोंस नदी में गिरी बस, 45 यात्रियों की मौत
एसपी डीडब्ल्यू नेगी ने कहा कि बस टोंस नदी में गिरी थी। जिसमें 45 शवों को नदीं से निकाला गया है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास टोंस नदीं में एक बस गिरने की खबर आई है। बता दें कि इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 50 लोग सवार थे।
Death toll rises to 45 people after a bus fell into Tons river in Shimla district of Himachal Pradesh pic.twitter.com/EALnNmCy7T
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
शिमला के एसपी डीडब्ल्यू नेगी ने बताया कि बस टोंस नदी में गिरी थी। 45 शवों को निकाल लिया गया है। राहत और बचाव का काम जारी है। एनडीआरएफ कमांडेट भी राहत कार्य के लिए देहरादून से चोपर लेकर दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
Uttarakhand govt announces compensation of Rs 1 lakh for kin of those dead, Rs 50,000 for severely injured & Rs 25,000 for injured.
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले परिवार को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। घायल लोगों के लिए 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 25 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
फिलहाल घटना सुबह के वक्त हुई जब एक प्राइवेट बस उत्तराखंड के टियूनी जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर शिमला और सिरमौर दोनों ही जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। और कार्रवाई करने लगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App