9 नवंबर को हिमाचल में होगा मतदान, ये है चुनाव का पूरा कार्यक्रम
इस चुनाव में वोटर को 7 सकेंड तक वीवीपैट मशीन से निकली पर्ची देखने का समय मिलेगा।

चुनाव आयोग ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर के हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
चुनाव आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को मतदान होगा और 18 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
इसी के साथ हिमाचल में अब आर्दश आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद अब केंद्र और राज्य सरकार किसी भी नई योजना की घोषणा नहीं कर सकेगी।
#Watch live : EC press conference on Gujarat and Himachal Pradesh elections. https://t.co/4zBw3NYGdw
— ANI (@ANI) October 12, 2017
चुनाव आयोग ने घोषणा की हैं कि 16 से 23 नवंबर के बीच उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
इसके बाद 25 नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदार 27 नवंबर तक अपने नामांकर वापस ले सकेंगे।
आयोग ने बताया कि हिमाचल चुनाव में इस बार वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा।
चुनाव आयोग ने जानकारी दी हैं कि उम्मीदवारों को पर्चा दाखिल करते समय सभी कॉलम भरने अनिवार्य होंगे। हलफनामा पूरा न भरने पर बाकायदा नोटिस जारी किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने चुनावी खर्चे कीई सीमा तय करते हुए कहा कि चुनाव में एक उम्मीदवार अधिकतम 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है।
इस चुनाव में वोटर को 7 सकेंड तक वीवीपैट मशीन से निकली पर्ची देखने का समय मिलेगा। सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। हिमाचल में 7,521 मतदाता केंद्र बनेंगे।
आपको बता दें हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और बहुमत के लिए 35 सीटें होना जरूरी है।
चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि प्रचार के दौरान सभी रैली, जुलूस की बाकायदा वीडियों रिकॉर्डिंग की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App